मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में शुक्रवार की सुबह उस समय दर्दनाक हादसा हो गया. जब यमुना में डूबने से दो किशोरों की मौत हो हो गई. दोनों किशोरों की यमुना नदी में डूब जाने से हुई मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक किशोर गोरानगर कॉलोनी निवासी जानकी निषाद का 16 वर्षीय पुत्र पुनीत एवं रमाकांत शर्मा का 14 वर्षीय पुत्र आलोक शर्मा बताए जा रहे हैं.
परिजनों के अनुसार यह दोनों किशोर गहरे दोस्त थे और रोजाना सुबह गांधी पार्क तक टहलने के लिए जाते थे. शुक्रवार की सुबह भी पुनीत और आलोक घर से टहलने के लिए निकले थे और ब्रह्मर्षि देवराह बाबा घाट पर पहुंच गए. जहां यमुना नदी में स्नान के दौरान आलोक गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा तो उसे बचाने के प्रयास में पुनीत भी डूब गया.
दोनों किशोरों को डूबता देख वहां आसपास स्नान रहे अन्य लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें पानी से बाहर निकाला. दोनों किशोरों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- यमुना में स्नान के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत
वहीं 29 जून को इसी घाट पर दो युवकों की डूबने से मौत हुई थी. दोनों युवक मांट के रहने वाले 21 वर्षीय सलमान और 18 वर्षीय अरबाज थे. सूचना पाकर पहुंचे मुख्य आरक्षी अलकेश कुमार भी गोताखोरों के साथ दोनों युवकों को बचाने के लिए यमुना में कूद गए. काफी प्रयासों के बाद दोनों युवकों को यमुना से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
इतने हादसे होने के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. जिसके कारण युवक, किशोर हादसे के शिकार हो रहे हैं.