मथुरा : पिछले दिनों लखनऊ में पकड़े गए पीएफआई के दो सदस्यों को आज कड़े बंदोबस्त के बीच मथुरा न्यायालय लाया गया. एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए एडीजे प्रथम कोर्ट मे पिछले दिनों बी वारंट जारी कराया था. एडीजे कोर्ट ने दोनों आरोपियों को एक दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. पुलिस पीसीआर प्रार्थना पत्र पर मंगलवार यानी 9 मार्च को सुनवाई होगी. पीएफआई मामले में नोएडा एसटीएफ की टीम जांच कर रही है.
एसटीएफ की टीम ने पीसीआर प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया
पीएफआई के 2 सदस्य फिरोज खान और अंसद बरूद्दीन से पूछताछ करने के लिए सोमवार को एडीजे प्रथम कोर्ट में 2 दिन का पीसीआर प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है. कोर्ट पीसीआर प्रार्थना पत्र पर मंगलवार यानी 9 मार्च को सुनवाई करेगी.
आरोपी पक्ष अधिवक्ता मधुबन दत्त चतुर्वेदी ने बताया कि लखनऊ पुलिस पीएफआई के दो सदस्यों को मथुरा लेकर पहुंची है. न्यायालय ने एक दिन की न्यायिक अभिरक्षा में दोनों सदस्यों को मथुरा जिला कारागार भेज दिया है. वहीं एसटीएफ के अधिकारियों ने दोनों सदस्यों से पूछताछ के लिए दो दिन का पीसीआर प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया था, प्रार्थना पत्र पर मंगलवार को सुनवाई होगी.