मथुरा: जनपद के थाना शेरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब भरे एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक से 212 पेटियां कब्जे में कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बरामद शराब की कीमत करीब 8 लाख बताई जा रही है.
जाने पूरा मामला
- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे नशाखोरी के अभियान में शेरगढ़ पुलिस को सफलता मिली है .
- जटवारी की पुलिया पर खड़े ट्रक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसमें अवैध शराब भरी हुई थी.
- ट्रक में करीब 212 शराब की पेटियां भरी हुई थी, जिसकी कीमत 8 लाख के पास बताई जा रही है.
- पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
- अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को 9 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है.