मथुरा: कोरोनावायरस संक्रमण से अभी लोग उबर भी नहीं पाए हैं कि एक और नई बीमारी ब्लैक फंगस ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. इसके चलते कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. जनपद मथुरा में भी ब्लैक फंगस ने अपना कहर बरपा ना शुरू कर दिया है. अब तक 12 लोग इस जानलेवा फंगस की चपेट में आ चुके हैं. मंगलवार को उपचार के दौरान दो लोगों की मौत भी हो गई.
नोडल अधिकारी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि ब्लैक फंगस के जनपद मथुरा में 12 केस अभी तक आए हैं. जिनमें से 2 केस अलग स्टेट के हैं. उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के चलते 2 लोगों की उपचार के दौरान मौत भी हो चुकी है.मृतकों में एक महिला और एक पुरुष है. दोनों की उपचार के दौरान जयपुर में मृत्यु हुई है.
डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि जनपद में अभी केवल ब्लैक फंगस से संबंधित केस ही सामने आए हैं. अन्य किसी फंगस के केस सामने नहीं आए हैं. इसके लिए जिला अस्पताल मथुरा में एक क्लीनिक भी स्टार्ट कर दिया गया है. जिन व्यक्तियों को ब्लैक फंगस से संबंधित कोई भी समस्या सामने आ रही है, वह क्लीनिक पर जाकर अपना चेकअप करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें - यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या में औसतन 84.4 फीसद की गिरावट
स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है कि किसी तरह से लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों और ब्लैक फंगस की चपेट में आए लोगों की संख्या को नियंत्रण किया जाए. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में एक क्लीनिक भी स्टार्ट किया गया है, जिसमें ब्लैक संगत से संबंधित मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई है.
-डॉ भूदेव सिंह, नोडल अधिकारी