मथुराः जिले की दो थाना क्षेत्रों की पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश सहित एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग करते हुए यह कार्रवाई की है. पकड़ा गया बदमाश डकैती, लूट और चोरी के कई मामलों में फरार चल रहा था.
गोली लगने से बदमाश घायल
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वृंदावन और जेट इलाके में वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, तभी बाइक सवार युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश सोनू नेपाली निवासी वृंदावन को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को मौके से गिरफ्तार करते हुए तमंचा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की. घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर छाता थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पच्चीस हजार रुपये का इनामी बदमाश साहुन निवासी फरीदाबाद हरियाणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शातिर बदमाश लूट, डकैती और अवैध शस्त्र सप्लाई के मामले में पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने शातिर अपराधी के खिलाफ छाता कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया शनिवार की देर रात जेत इलाके में पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ में चोरी और लूट के मामले में फरार चल रहे शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया. घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया छाता कोतवाली क्षेत्र आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर मुखबिर की सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश बड़ी लूट की योजना बनाने के लिए घूम रहा है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए वाहन चेकिंग शुरू की. पुलिस की ओर आता देख बाइक सवार युवक ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इनामी बदमाश साहुन को गिरफ्तार किया. बदमाश पर पच्चीस हजार रुपए इनाम घोषित था. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.