मथुरा: जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही उनके लिए और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. मंगलवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई जबकि हादसे में एक व्यक्ति की गंभीर रूप से घायल हो गया.
पहला सड़क हादसा हाईवे थानाक्षेत्र के अंतर्गत पाली खेड़ा गांव के नजदीक हुआ. मजदूरी कर घर लौट रहे एक 28 वर्षीय मजदूर को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मजदूर की शिनाख्त चौसा शाहपुर निवासी गंगाराम के रूप में की गई.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में स्टंट बाइकर को बचाने के चक्कर में दीवान की कार पलटी
पति पत्नी को टैंकर ने रौंदा: दूसरा हादसा मथुरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अग्रवाल लाइफ लाइन हॉस्पिटल के नजदीक हुआ. एक तेज रफ्तार टैंकर ने एक मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया. मोटर साइकिल सवार वेदपाल अपनी पत्नी गौरा देवी के साथ कहीं जा रहा था. तभी पीछे से एक टैंकर ने उसे रौंद दिया. हादसे में गौरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वेदपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. वेद पाल को वहीं नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप