मथुरा: कार सवार चार युवक होडल से वृंदावन बांके बिहारी के दर्शन करने आ रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर ही दीपक और कपिल की मौत हो गई, जबकि अभिषेक व रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए.
दरअसल, होडल के रहने वाले चार दोस्त दीपक, कपिल, अभिषेक और रोहित कार में सवार होकर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने आ रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- महोबा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत