मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव तंबमका के पास में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गांव में आमने-सामने से दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत हो गई. इसके चलते घटनास्थल पर 4 लोगों में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
बाइक टक्कर से हुआ हादसा
बुधवार की शाम को अशोक कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने साथी मयंक के साथ अपने घर के लिए वापस जा रहा थे. इसी दौरान हाथरस का रहने वाला अंकित अपने साथी विनोद के साथ तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल पर सवार होकर सामने से आ रहा था. तभी अचानक दोनों मोटरसाइकिल की सामने से भिड़ंत हो गई. इसके चलते अशोक और अंकित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मयंक और विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां दोनों घायल युवकों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
रोजाना होते हैं हादसे
जिले में रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव तंबमका का है. यहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसके चलते मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.