मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. भारी संख्या में हर रोज नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. मथुरा जनपद में भी भारी संख्या में हर रोज नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को जिले में 349 नए मामले सामने आए, जबकि 2 लोगों की मौत हो गई.
नोडल अधिकारी ने दी जानकारी
जिले के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि जनपद में 349 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कुल 146 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है, जबकि अब तक कुल केसों की संख्या 11,500 से अधिक हो गई है.
पढ़ें: होटल के कमरे के बाथरूम से मिला श्रद्धालु का शव
जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 3,000 के आसपास पहुंच गई है. लगातार इतने मरीजों के आने से जिले में ऑक्सीजन की कमी की समस्या देखी जा रही है.