मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड के पास ठेला लगाकर पराठे बेचने वाले की दुकान पर गैस सिलेंडर लीक हो जाने के कारण सिलेंडर में आग लग गई. इस कारण ठेला पूरी तरह जलकर राख हो गया. हालांकि गैस कम होने के कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.
गैस सिंलेडर लीक होने के कारण लगी आग
गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड के नजदीक एकता चौराहे पर फुटपाथ पर लगे अस्थाई पराठे की ठेला पर गैस सिलेंडर लीक हो जाने के कारण सिलेंडर में आग लग गई. आग के तेज होने के कारण सारा समान जलकर राख हो गया. वहीं इतनी तेज आग देख स्थानीय लोग और वाहन मालिक अपने-अपने वाहनों को लेकर वहां से भाग खड़े हुए.
वहीं स्थानीय युवाओं ने पास लगे आरो प्लांट के समरसेबल को शुरू किया और आग पर बमुश्किल काबू पाया, लेकिन तब तक ठेला पर रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया था.
इसे भी पढ़ें-निजी कंपनी के कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि, निगरानी में 700 कर्मचारी