मथुरा: भारत सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस दिनरात कड़ी मेहनत कर रही है. गोविंद नगर थाना क्षेत्र के मसानी चौराहे पर ड्यूटी के दौरान महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के मसानी चौराहे पर लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल का चालान काट दिया. इसके बाद गुस्साई 3 महिलाएं आईं और ‘हमारे भाई की मोटरसाइकिल का चालान क्यों काटा’ कहकर पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गईं.
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि तीनों महिलाओं की ओर से सरकारी कार्य में बाधा डाली गई. साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की गई. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 17 आरोपी गिरफ्तार