मथुरा: राया थाना क्षेत्र के मल्हे गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल, एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में सामने से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही टेंपो पलट गया. हादसे में घटनास्थल पर ही एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय दो व्यक्तियों ने रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि राया थाना क्षेत्र से एक टेंपो मथुरा के लिए सवारियां लेकर जा रहा था. थाना क्षेत्र के मल्हे गांव के पास मथुरा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी. हादसे के दौरान टेंपो में बैठी महिला राजेन्द्री देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से अस्पताल ले जाते समय दो व्यक्तियों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि ट्रक को कब्जे में लेकर जांज-पड़ताल शुरू कर दी. एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि हादसे में घायल एक व्यक्ति का उपचार अस्पताल में चल रहा है. ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया था. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.