ETV Bharat / state

आश्रमों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिलें में स्थित आश्रम में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दफाश किया है. पल्लव निकुंज आश्रम से लाखों रुपये की चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने रुक्मिणी विहार स्थित गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 1:49 PM IST

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में आश्रमों को निशाना बनाते हुए पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गिरोह के तीन सदस्यों को माल सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना वृंदावन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वृंदावन में आश्रमों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को रुक्मिणी विहार स्थित गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है.

पल्लव कुंज में की थी लाखों की चोरी
केशवधाम पुलिस चैकी क्षेत्र अंतर्गत आनंद वाटिका कालोनी में विगत दिनों हुई चोरी की घटना का खुलासा कर पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने पकड़े गए तीन युवकों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. चोरों ने 21-22 नवम्बर की रात्रि को आनंद वाटिका कॉलोनी में स्थित पल्लव निकुंज आश्रम को निशाना बनाते हुए 80 हजार रुपये, नगदी व सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया था. आश्रम के महंत बालकृष्ण दास द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस के अनुसार यह गिरोह काफी समय से वृंदावन के आश्रमों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
आश्रम के समीप एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद घटना के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने तीन युवकों को रुक्मिणी विहार स्थित गोल चक्कर से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवकों के कब्जे से 21 हजार 940 रुपये, सोने में जड़ित रुद्राक्ष की माला, एक सोने की अंगूठी, एक पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, 4 चांदी के सिक्के, दो चांदी के कड़े, एक अंगूठी नग लगी हुई, एक चांदी का छल्ला, 2 चांदी की छोटी बांसुरी, एक चांदी की चैन, एक गर्म चादर, दो तौलिया, एक गैस सिलेंडर आदि सामान बरामद किया है. पकड़े गए युवकों ने अपने नाम बबलू निवासी चैतन्य विहार फेस 2, गोपाल पांडे निवासी संत कालोनी एवं दीपक निवासी ग्राम अडींग थाना गोवर्धन बताए हैं. पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में आश्रमों को निशाना बनाते हुए पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गिरोह के तीन सदस्यों को माल सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना वृंदावन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वृंदावन में आश्रमों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को रुक्मिणी विहार स्थित गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है.

पल्लव कुंज में की थी लाखों की चोरी
केशवधाम पुलिस चैकी क्षेत्र अंतर्गत आनंद वाटिका कालोनी में विगत दिनों हुई चोरी की घटना का खुलासा कर पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने पकड़े गए तीन युवकों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. चोरों ने 21-22 नवम्बर की रात्रि को आनंद वाटिका कॉलोनी में स्थित पल्लव निकुंज आश्रम को निशाना बनाते हुए 80 हजार रुपये, नगदी व सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया था. आश्रम के महंत बालकृष्ण दास द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस के अनुसार यह गिरोह काफी समय से वृंदावन के आश्रमों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
आश्रम के समीप एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद घटना के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने तीन युवकों को रुक्मिणी विहार स्थित गोल चक्कर से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवकों के कब्जे से 21 हजार 940 रुपये, सोने में जड़ित रुद्राक्ष की माला, एक सोने की अंगूठी, एक पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, 4 चांदी के सिक्के, दो चांदी के कड़े, एक अंगूठी नग लगी हुई, एक चांदी का छल्ला, 2 चांदी की छोटी बांसुरी, एक चांदी की चैन, एक गर्म चादर, दो तौलिया, एक गैस सिलेंडर आदि सामान बरामद किया है. पकड़े गए युवकों ने अपने नाम बबलू निवासी चैतन्य विहार फेस 2, गोपाल पांडे निवासी संत कालोनी एवं दीपक निवासी ग्राम अडींग थाना गोवर्धन बताए हैं. पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.