ETV Bharat / state

मथुरा: 40 लाख रुपये के गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 10:06 AM IST

मथुरा में पुलिस ने तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 375 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. गांजे की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

etv bharat
तीन तस्कर गिरफ्तार.

मथुरा: पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थाना छाता पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को केडी मेडिकल चौकी के पास अकबरपुर एनएच 2 पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों का नाम अतुल कुमार, श्याम सिंह और अखिलेश है. इनके पास से 375 किलोग्राम गांजा और तस्करी में प्रयोग किए जा रहा ट्रक बरामद हुए हैं. पुलिस के हिसाब से गांजे की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है.

तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार.

छाता थाना पुलिस ने अकबरपुर एनएच 2 के पास मुखबिर की सूचना पर चेकिंग की और इस दौराना एक ट्रक पकड़ा गया. पुलिस के ट्रक रोकने पर चालक बैरियर तोड़कर भागने लगा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. ट्रक की जामा तलाशी के बाद पता चला कि ट्रक के अंदर बोरों में बंद 375 किलो गांजा था. पुलिस ने ट्रक सहित तीनों गांजा तस्कर को गिरफ्तार में ले लिया है. गांजा तस्कर हरियाणा जा रहे थे. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें: बलिया: हल्दी पुलिस ने अवैध शराब के साथ 7 तस्करों को किया गिरफ्तार

मथुरा: पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थाना छाता पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को केडी मेडिकल चौकी के पास अकबरपुर एनएच 2 पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों का नाम अतुल कुमार, श्याम सिंह और अखिलेश है. इनके पास से 375 किलोग्राम गांजा और तस्करी में प्रयोग किए जा रहा ट्रक बरामद हुए हैं. पुलिस के हिसाब से गांजे की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है.

तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार.

छाता थाना पुलिस ने अकबरपुर एनएच 2 के पास मुखबिर की सूचना पर चेकिंग की और इस दौराना एक ट्रक पकड़ा गया. पुलिस के ट्रक रोकने पर चालक बैरियर तोड़कर भागने लगा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. ट्रक की जामा तलाशी के बाद पता चला कि ट्रक के अंदर बोरों में बंद 375 किलो गांजा था. पुलिस ने ट्रक सहित तीनों गांजा तस्कर को गिरफ्तार में ले लिया है. गांजा तस्कर हरियाणा जा रहे थे. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें: बलिया: हल्दी पुलिस ने अवैध शराब के साथ 7 तस्करों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.