मथुरा: मथुरा के बरसाना क्षेत्र के ग्राम हाथिया (Haathiya of Mathura) में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब खेलने के दौरान तीन बच्चे अचानक मिट्टी की ढाय में गिरकर दब गए. वहीं, बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए. आनन-फानन में घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से बच्चों को मिट्टी से बाहर निकाला. इसके बाद तीन बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
कुछ दिन पूर्व गांव के जंगल से सड़क निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई कराई थी. इसके चलते वहां गहरा गड्ढा हो गया था. ग्राम समाज की जमीन के पास ही खेत हैं. गुरुवार को खेतों पर गए बच्चे कृष्णा (13), रिहान (12), दिलशान (14) खुदाई की गई जमीन की तरफ खेलने चले गए. तभी अचानक मिट्टी की ढाय ऊपर से गिर गई. इसके चलते तीनों बच्चे मिट्टी में दब गए.
इसे भी पढ़ें -बाह में रहस्यमय ढंग से लापता हुआ व्यापारी, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
इसे देख पास ही में खेल रहे अन्य बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण घटना स्थल पर आ गए और मिट्टी हटाकर बच्चों को निकालने में जुट गए. फावड़े, जेसीबी की मदद से मिट्टी में दबे बच्चों को निकाला गया. इनमें कृष्णा की हालत नाजुक होने के चलते उसे गोवर्धन रेफर कर दिया गया, जबकि दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
वहीं, कृष्णा की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि बच्चे हाथिया में मिट्टी की ढाय में दब गए थे. ग्राम समाज की जमीन में इस प्रकार की खुदाई न हो इसके लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा. हालांकि, मथुरा में इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं. जिसमें मिट्टी के नीचे दबने से कई बच्चे चोटिल तो कई बच्चों की मौत हो चुकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप