ETV Bharat / state

पूर्व सैनिक के घर लाखों की चोरी - मथुरा में चोरी

मथुरा जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक पूर्व सैनिक के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित मकान स्वामी के अनुसार चोरी करने वाले गांव के ही कुछ लोग हैं.

पूर्व सैनिक के घर में चोरी.
पूर्व सैनिक के घर में चोरी.
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 5:29 PM IST

मथुरा : जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक पूर्व सैनिक के मकान को निशाना बनाया. गुरुवार रात चोरों ने जेवरात, नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए. मकान मालिक ने ग्रामीणों की सहायता से शक के आधार पर गांव के ही एक युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

यह है पूरा मामला

मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरपा गांव के रहने वाले बलदेव के परिजन रात को रोजाना की तरह सो रहे थे. जब वह सुबह उठे तो उनके होश उड़ गए. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे. घरवालों ने जब सामान देखा तो पता चला कि चोर एक पिस्टल, 20 लाख रुपये के जेवर और करीब 70 हजार रुपये नकद ले गए.

परिजनों ने तत्काल चोरी की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार की मानें तो चोर गांव के ही हैं, जिनकी जानकारी पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को दे दी है.

जल्द किया जाएगा चोरी का खुलासा

पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा. साथ ही चोरी के सामान की बरामदगी भी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-बुर्के वाली ग्राहक से रहें सावधान, हो सकती है चोरी

मथुरा : जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक पूर्व सैनिक के मकान को निशाना बनाया. गुरुवार रात चोरों ने जेवरात, नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए. मकान मालिक ने ग्रामीणों की सहायता से शक के आधार पर गांव के ही एक युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

यह है पूरा मामला

मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरपा गांव के रहने वाले बलदेव के परिजन रात को रोजाना की तरह सो रहे थे. जब वह सुबह उठे तो उनके होश उड़ गए. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे. घरवालों ने जब सामान देखा तो पता चला कि चोर एक पिस्टल, 20 लाख रुपये के जेवर और करीब 70 हजार रुपये नकद ले गए.

परिजनों ने तत्काल चोरी की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार की मानें तो चोर गांव के ही हैं, जिनकी जानकारी पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को दे दी है.

जल्द किया जाएगा चोरी का खुलासा

पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा. साथ ही चोरी के सामान की बरामदगी भी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-बुर्के वाली ग्राहक से रहें सावधान, हो सकती है चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.