मथुराः मथुरा में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज भारी संख्या में डेंगू से ग्रसित लोग उभर कर सामने आ रहे हैं. अब तक जनपद में 1062 लोग डेंगू से पीड़ित है तो वहीं 20 लोग डेंगू की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लगातार मरीजों पर नजर बनाकर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य परिसेवा दी जा रही है, जिस क्षेत्र से अधिक डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं उन क्षेत्रों में साफ-सफाई दवाइयों का छिड़काव इत्यादि कराया जा रहा है. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं.
इस बात की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि कल से अभी तक मृत्यु की कोई सूचना नहीं मिली है और लगातार डेंगू और वायरल बुखार के मामले जनपद से मिल रहे हैं. गत रविवार को 30 लगभग नए डेंगू के मरीज मिले हैं. वर्तमान में पहले से ठीक स्थिति है. कैजुअल्टी कम हो रही है और लोग रिकवरी भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेः नहीं थम रहा डेंगू का कहर, मथुरा में विदेशी महिला सहित पांच की मौत