मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में शनिवार को ठाकुर बांके बिहारी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. इस दौरान विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. ऐसी मान्यता है कि सगीत सम्राट संत शिरोमणि स्वामी हरिदास महाराज ने संवत सोलह सौ में मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचम तिथि को अपनी भजन व साधना स्थली निधिवनराज मंदिर में ठाकुर बांके बिहारी को प्रकट किया था. उसी समय से इस पवित्र स्थल को ठाकुर बांके बिहारी की प्राकट्य स्थली और इस तिथि को बिहार पंचमी के नाम से जाना जाता है.
निधिवनराज मंदिर के सेवायत रोहित गोस्वामी ने बताया कि कल बांके बिहारी का जन्मोत्सव है. बांके बिहारी के प्रकट स्थली पर सुबह 5 बजे महाअभिषेक होगा. उसके बाद बधाई गायन का आयोजन किया जाएगा. साथ ही बांके बिहारी और स्वामी हरिदास की आरती भी होगी और शोभा यात्रा प्रारंभ होगी. शोभायात्रा सुबह 8.30 बजे यहां से निकलेगी,और 5 बजे तकरीबन बांके बिहारी मंदिर पहुंचेगी. उसके बाद आरती होगी.