मथुराः पद्म विभूषण चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि को बड़ा बयान दिया है. स्वामी ने कहा है कि जब तक श्री कृष्ण जन्मभूमि आताताइयों से मुक्त नहीं होगा तब तक वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि नहीं जाएंगे. इसके साथ ही वे बिहारी जी के दर्शन भी नहीं करेंगे, चाहे उन्हें कोई नास्तिक ही क्यों न समझ ले. स्वामी रामभद्राचार्य ने ये बातें मंगलवार को वृंदावन स्थित मलूक पीठ में चल रही रामकथा के दौरान कही.
रामकथा के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि यदि भगवान से मेरी मित्रता है तो हम शीघ्र ही श्री कृष्ण जन्मभूमि प्राप्त करेंगे और यमुना की अविरल धारा बहेगी. ब्रज के लोग सोते बहुत हैं लेकिन अब जागना पड़ेगा. आप देखिए भगवान भी यही कह रहे हैं. कैसे भगवान पूतना को मारा, कैसे बकासुर को मारते.