ETV Bharat / state

मथुरा में गौ-तस्करी की आशंका में ग्रामीणों ने चालक समेत तीन लोगों को बंधक बनाकर पीटा

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 3:22 PM IST

ग्रामीणों ने गौ-तस्करी की आशंका में तीन लोगों बंधक बनाकर पीट दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों बंधकों को ग्रामीणों से बड़ी मुश्किल से छुड़ाया. साथ ही तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि गाड़ी में गौ-मांस नहीं था.

etv bharat
गाड़ी में गोवंश गौ

मथुरा: जैंत थाना क्षेत्र के लोगों ने गौ-तस्करी की आशंका में तीन युवकों से मारपीट कर दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर चालक समते तीन लोगों पकड़ लिया. राल गांव में ग्रामीणों ने तीनों लोगों को बंधक बना लिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों बंधकों को ग्रामीणों से बड़ी मुश्किल से छुड़ाया. बाद में पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने बताया कि गाड़ी में गौ-मांस नहीं था.

जैंत थाना क्षेत्र में लोगों को राल गांव की तरफ से आ रही एक गाड़ी में गोवंश-गौ मांस की सूचना मिली थी. तभी ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर चालक समेत तीन लोगों को बंधक बनाकर पीट दिया. पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि गाड़ी में किसी प्रकार का गौ-मांस नहीं था. जिला पंचायत कर्मचारियों के निर्देश पर निस्तारण हेतु मृत पशुओं के अवशेषों को सिकंदरा राव ले जाया जा रहा था. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ा के अस्पाल में भर्ती करवाया.

गाड़ी में गोवंश गौ

ओडिशा में बेटे का शव कंधे पर ढोता रहा पिता, अस्पताल से नहीं मिली मदद



एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 20 मार्च को एक गाड़ी गोवर्धन से सिकंदरा राव जा रही थी. राल कस्बे में ग्रामीणों ने उस गाड़ी को रोकर चालक समेत तीन लोगों से मारपीट कर दी. ग्रामीणों को गाड़ी गौ-मांस ले जाने शक था. मामले में पुलिस ने तीनों घायलों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर सभी का मेडिकल करवा है. पुलिस ने बताया कि गोवर्धन निवासी रामेश्वर वाल्मीकि के पास ग्रामीण स्वच्छता के तहत जिला पंचायत से पशुओं के शव निस्तारण हेतु अधिकार पत्र जारी किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: जैंत थाना क्षेत्र के लोगों ने गौ-तस्करी की आशंका में तीन युवकों से मारपीट कर दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर चालक समते तीन लोगों पकड़ लिया. राल गांव में ग्रामीणों ने तीनों लोगों को बंधक बना लिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों बंधकों को ग्रामीणों से बड़ी मुश्किल से छुड़ाया. बाद में पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने बताया कि गाड़ी में गौ-मांस नहीं था.

जैंत थाना क्षेत्र में लोगों को राल गांव की तरफ से आ रही एक गाड़ी में गोवंश-गौ मांस की सूचना मिली थी. तभी ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर चालक समेत तीन लोगों को बंधक बनाकर पीट दिया. पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि गाड़ी में किसी प्रकार का गौ-मांस नहीं था. जिला पंचायत कर्मचारियों के निर्देश पर निस्तारण हेतु मृत पशुओं के अवशेषों को सिकंदरा राव ले जाया जा रहा था. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ा के अस्पाल में भर्ती करवाया.

गाड़ी में गोवंश गौ

ओडिशा में बेटे का शव कंधे पर ढोता रहा पिता, अस्पताल से नहीं मिली मदद



एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 20 मार्च को एक गाड़ी गोवर्धन से सिकंदरा राव जा रही थी. राल कस्बे में ग्रामीणों ने उस गाड़ी को रोकर चालक समेत तीन लोगों से मारपीट कर दी. ग्रामीणों को गाड़ी गौ-मांस ले जाने शक था. मामले में पुलिस ने तीनों घायलों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर सभी का मेडिकल करवा है. पुलिस ने बताया कि गोवर्धन निवासी रामेश्वर वाल्मीकि के पास ग्रामीण स्वच्छता के तहत जिला पंचायत से पशुओं के शव निस्तारण हेतु अधिकार पत्र जारी किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 22, 2022, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.