मथुराः मथुरा में सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया. रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में विभिन्न प्रकार के श्लोगन लेकर जागरूक किया. रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया तो चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधने का अनुरोध किया. मथुरा में जागरूकता रैली बीएसए कॉलेज से लेकर भूतेश्वर चौराहे तक निकाली गई. रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में श्लोगन लेकर उनसे यातायात के नियमों को समझाया.
इसे भी पढ़ेंः वर्ल्ड डायबिटीज डे पर निकाली गई जागरूकता रैली
छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों से यातायात के नियमों के पालन करने का अनुरोध किया. रैली के दौरान लोगों को बताया गया कि आप अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें. वहीं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर बांधे. रैली को सीओ ट्रैफिक विनय चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लोगों से स्कूली बच्चों द्वारा बताए जा रहे नियमों को अमल में लाने की सलाह दी.