मथुरा: जिले में एआरटीओ बबीता वर्मा पर हमले का मामला सामने आया है. गुरुवार सुबह आवास से कार्यालय जाते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने बबीता वर्मा की गाड़ी पर पथराव कर दिया. हालांकि इस घटना से उन्हें कोई चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गईं. पथराव में गाड़ी का शीशा टूटा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
एआरटीओ बबीता वर्मा ने हाईवे थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सुबह 10:30 बजे घर से ऑफिस जाने के दौरान मिर्जापुर चौराहे के पास किसी ने मेरी गाड़ी पर पथराव कर दिया. जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए हैं. इंटेशनली लग रहा है कि किसी ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला करने की कोशिश की है.
-बबीता वर्मा, एआरटीओ