मथुरा: राज्य महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया गुरुवार को मथुरा पहुंची. यहां उन्होंने जनपद के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई कर महिलाओं की समस्याएं जानी. साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए. रामसखी कठेरिया ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी सरकार की मंशा है कि महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर तुरंत अंकुश लगे. उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं की थानों पर सुनवाई नहीं हो पा रही तो ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई वह स्वयं करेंगे.
राज्य महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया ने बताया कि मथुरा आगमन हुआ है. महिलाओं से संबंधित उत्पीड़न अत्याचार की रोकथाम के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. किसी भी 18 साल से कम उम्र की बेटी की शादी नहीं होनी चाहिए और 21 साल से कम उम्र के किसी भी बेटे की शादी नहीं होनी चाहिए. बाल विवाह पूरी तरह गलत है. अगर ऐसा होता है तो यह कानूनी अपराध है. अगर इस तरह की घटना सामने आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- रामपुर पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
वहीं, रामसखी कठेरिया ने आगे कहा कि कभी भी अगर महिलाओं को न्याय के लिए चक्कर काटना पड़ा तो ऐसे अधिकारी और पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. अभी तक ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. अगर ऐसा कोई मामला आता है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. कहा कि वह जनसुनवाई करते हैं. इसमें यह कोशिश होती है कि जितनी भी समस्याएं हैं, उनका तुरंत निस्तारण किया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप