मथुरा: प्रदेश के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह मथुरा पहुंचे. जहां उन्होने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारीयों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें मंत्री जी द्वारा चल रही योजनाओं के कार्यों को तय समय सीमा के अंदर ही पूरा करने के आदेश दिए.
मंत्री ने की समीक्षा बैठक:
शनिवार को प्रदेश के पंचायतीराज एवं लोक निर्माण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेंद्र सिंह मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में विकास कार्यों को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया. जिसमें संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को बताया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का समय के अंदर ही कार्य पूरा हो जाना चाहिए, जिसके लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. सड़कों की बदहाली के सवाल पर मंत्री जी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को तय सीमा में पूरा करने और उनके कार्य को पूरा करा लेने के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई अधिकारी ऐसा नहीं कर पाता तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी . खस्ताहाल हुई सड़कों की जांच कराई जा रही है. दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी.
भूपेंद्र सिंह, प्रभारी मंत्री