मथुराः एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला शनिवार को अचानक राया थाना में पहुंच गए. एसपी देहात ने थाने के रिकॉर्ड सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया. थाने के रिकॉर्ड में लापरवाही मिलने पर इंस्पेक्टर को जल्द ही रिकॉर्ड पूरे करने की हिदायत दी.
- दरअसल, एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला राया थाना अचानक से पहुंच गए.
- जिससे थाने में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.
- एसपी देहात ने रिकॉर्ड में लापरवाही देख नाराजगी दिखाई.
- इंस्पेक्टर को जल्द ही रिकॉर्ड पूरे करने के निर्देश दिए.
- राया थाना परिसर में साफ-सफाई के भी निर्देश दिए.
थाना राया में आकस्मिक निरीक्षण किया गया है. कुछ रिकॉर्ड कंप्लीट नहीं होने पर कोतवाल को हिदायत दी गई है. अलीगढ़ के बॉर्डर पर होने के कारण यहां लूटपाट की घटनाएं अधिक हैं. इसकी रोक थाम के लिए निर्देश दिया है.
-आदित्य कुमार शुक्ला, एसपी देहात, मथुरा