मथुरा: बलदेव थाना पुलिस ने 22 सितंबर 2019 को गांव सैलखेड़ा में मोहन वीर की हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई है. अभियुक्त ने अपनी मां से चल रहे अवैध संबंध के चलत मोहन वीर की हत्या कर दी थी.
जब पुलिस ने घटना की जांच की तो उसमें पाया गया कि गांव के ही रहने वाले अमित पुत्र ऋषि पाल द्वारा अपनी मां से चल रहे मोहन वीर के अवैध संबंधों के चलते योजना बनाकर मोहन वीर की हत्या कर शव को भूरी सिंह के खेत में डाल दिया गया था.
ये भी पढ़ें: मथुरा: सहानुभूति पाने और नाम कमाने के लिए युवक ने फैलाई दहशत
पूछताछ में अमित ने बताया कि आगरा में मोहन वीर उसके साथ ही रहता था और मोहन वीर के उसकी मां के साथ अवैध सम्बन्ध चल रहे थे, जिसकी उसे जानकारी थी. 21 सितंबर 2019 को मोहन वीर उसके घर आया और उसकी मां से कह रहा था कि अमित को घर से बाहर भेज देना. तभी से उसने मोहन वीर को जान से मारने की योजना बना ली थी.
ये भी पढ़ें: मथुराः संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने लगाई आग, झुलसी
आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. शेष लोग, जिनकी नामजदगी की गलत रिपोर्ट दर्ज हुई है, उसे हटाया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक