मथुरा: पूरे विश्व में जानलेवा नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण ने अपनी दहशत फैला रखी है. वहीं भारत में भी यह जानलेवा वायरस अपने पैर पसार चुका है, जिसके चलते भारत सरकार द्वारा एक कठोर कदम उठाते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया है. ऐसे में गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के सामने तो दिक्कतें आ ही रही हैं.
इनके साथ ही बेजुबान पशु-पक्षी भी इस समय खासा परेशान हैं. ऐसे में जनपद मथुरा में समाजसेवी बेजुबानों का सहारा बनने के लिए आगे आए हैं. उनके द्वारा सुबह-शाम दोनों समय फल, रोटी, चने, दाना इत्यादि पशु पक्षियों को खिलाए जा रहे हैं.
बता दें कि कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न समाजसेवियों द्वारा संयुक्त रूप से बीते 18 दिनों से बंदरों गायों व अन्य पशु पक्षियों की भूख मिटाने का बीड़ा उठाया गया है. साथ ही बेसहारा गायों के लिए चारे व हरी सब्जी की व्यवस्था करते हैं तो बंदरों के लिए चने और केले की. साथ ही कुत्तों के लिए रोटी ब्रेड इत्यादि की और पक्षियों के लिए दानों की.
साथ ही यह क्रम समाजसेवियों के लिए दिनचर्या का अनिवार्य अंग बन गया है. बता दें कि खुद भोजन करने से पहले वह अपनी टीम के साथ कोसीकला के विभिन्न क्षेत्रों में जहां पर ऐसे पशु पाए जाते हैं, जो भूखे प्यासे दौड़ रहे हैं उनको खाना देते हैं. साथ ही समाजसेवी कोसीकला में घूम-घूम कर ऐसे पशुओं, पक्षियों का पेट भर रहे हैं.