मथुराः वृंदावन के बड़ा बगीचा स्थित बड़ा खटला आश्रम में तीन दिवसीय वार्षिक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महंत स्वामी रामेश्वराचार्य ने बताया कि श्री वरद राज भगवान मंदिर के वार्षिक प्रतिष्ठा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अंतिम दिन 108 रजत कलशों से भगवान वरदराज का महाभिषेक किया जाएगा.
मंदिर के महंत ने दी कार्यक्रम की जानकारी
- महंत स्वामी रामेश्वराचार्य ने बताया कि 7 जुलाई को भगवान वरदराज भगवान के श्रृंगार आरती के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा.
- दोपहर में श्रीमद्भागवत व श्रीमद्बाल्मीकिय रामायण के पाठ का आयोजन किया गया है, साथ ही शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित है.
- 8 जुलाई की शाम को भव्य फूल बंगला भी सजाया जाएगा.
- इसके अलावा 8 जुलाई को प्रसिद्ध पुष्प होली एवं चरकुला नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा.
- वहीं कार्यक्रम के समापन पर 108 रजत कलशों से भगवान वरदराज का महाभिषेक किया जाएगा.