मथुरा: प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर जिले के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा. ईटीवी भारत से बातचीत में शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता शिव शंकर वर्मा ने कहा कि यूपी में रेप, हत्याएं जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. इसके बावजूद सरकार उन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. इसी को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है.
- जिले के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा.
- ज्ञापन में प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग शिवसेना ने की है.
शिवसेना के राज्य उपप्रमुख एवं प्रदेश प्रवक्ता शिव शंकर वर्मा ने कहा कि प्रदेश और देश में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. लगातार हत्याएं और रेप जैसी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार है कि उन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, लेकिन सरकार है कि अपराधियों के आगे नतमस्तक दिखाई दे रही है.