मथुरा: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूती देने के लिए कमर कस ली है. वृंदावन पहुंचे राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी ने कहा कि समीक्षा बैठक कर नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के साथ-साथ उनमें नई ऊर्जा का संचार किया जा रहा है, ताकि संगठन मजबूत हो सके. इस बार शिवसेना भी कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतारेगी, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.
पूरे देश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी
संगठन को मजबूती देने के लिए अब शिवसेना ने कमर कस ली है. इसी क्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी वृंदावन पहुंचे थे, जहां उन्होंने बताया कि वृंदावन में तो ठाकुर जी का निवास है, ऐसे में यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. उद्धव ठाकरे ने मुझे पूरे उत्तर प्रदेश में और दूसरे प्रदेशों में जाकर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है. उसी परिप्रेक्ष्य में कल झांसी में हमारी समीक्षा बैठक थी. शुक्रवार को मथुरा आए हैं और यहां से अपने कार्यकर्ताओं के अंदर एक नए उत्साह को पैदा करने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: गृह कलेश के चलते युवक ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
शिवसेना दे रही पूरे देश पर ध्यान
अशोक तिवारी ने कहा कि पहले शिवसेना केवल महाराष्ट्र को लेकर खड़ी हुई थी और उस समय शिवसेना का ध्यान केवल महाराष्ट्र पर था. इसलिए बाकी प्रदेशों में शिवसेना का स्तर कमजोर है. केंद्रीय नेतृत्व ने इतना ध्यान नहीं दिया था, लेकिन पिछले 2 वर्षों से नए स्तर पर सारे प्रदेश के लोगों को संगठक बनाकर उनके प्रदेशों में भेजने का कार्य उद्धव ठाकरे कर रहे हैं. जो अभी मुख्यमंत्री हैं, उनका जैसा आदेश मिल रहा है, हम लोग उनके आदेश के हिसाब से सारे प्रदेशों में जाकर अपने संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं.