ETV Bharat / state

मथुरा: गाय की जंजीर में फंसने से सात साल के मासूम की मौत - a child died in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक गाय की जंजीर में फस जाने की वजह से सात साल के एक मासूम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी मां के साथ गोशाला गया था. वहां गाय की जंजीर में वह फस गया, जिसके बाद गाय ने उसे घसीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

गाय की जंजीर में फसने से हुई मौत.
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 11:53 AM IST

मथुरा: जिले के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में सात साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. रविवार को वृंदावन के गोशाला में गाय बछड़ों को बांधने के लिए मां के साथ मासूम भी गया था. गाय की जंजीर में सात साल के बच्चे की गर्दन फंस गई और गाय ने बच्च को घसीट दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने देर रात वृंदावन के अस्पताल में शव के साथ प्रदर्शन किया. फिलहाल अभी तक मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है.

गाय के जंजीर में फंसने से हुई बच्चे की मौत.

रविवार की सुबह वृंदावन के संजय बल्लभ गौतम गोशाला में गाय बांधने के लिए अपनी मां के साथ सात साल का मासूम बच्चा भोलू गया था. मां गाय को भूसा डाल रही थी, तभी भोलू गाय की जंजीर खोलकर दूसरे स्थान पर बांध रहा था. इसी बीच भोलू की गर्दन जंजीर में फंस गई और गाय बिछड़ गई. गाय के दौड़ने की वजह से सात साल के मासूम की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- एटा: डीएम ने दिए आदेश, खुले में शौच करने वाले को भेजा जाए जेल

मृतक भोलू की मां ने बताया कि वह सुबह गाय बांधने के लिए गोशाला गई थी. तभी गाय की जंजीर में फंसने की वजह से भोलू की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. वृंदावन अस्पताल में परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन भी किया. पूरे मामले को लेकर परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया मृतक द्वारा जो तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

मथुरा: जिले के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में सात साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. रविवार को वृंदावन के गोशाला में गाय बछड़ों को बांधने के लिए मां के साथ मासूम भी गया था. गाय की जंजीर में सात साल के बच्चे की गर्दन फंस गई और गाय ने बच्च को घसीट दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने देर रात वृंदावन के अस्पताल में शव के साथ प्रदर्शन किया. फिलहाल अभी तक मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है.

गाय के जंजीर में फंसने से हुई बच्चे की मौत.

रविवार की सुबह वृंदावन के संजय बल्लभ गौतम गोशाला में गाय बांधने के लिए अपनी मां के साथ सात साल का मासूम बच्चा भोलू गया था. मां गाय को भूसा डाल रही थी, तभी भोलू गाय की जंजीर खोलकर दूसरे स्थान पर बांध रहा था. इसी बीच भोलू की गर्दन जंजीर में फंस गई और गाय बिछड़ गई. गाय के दौड़ने की वजह से सात साल के मासूम की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- एटा: डीएम ने दिए आदेश, खुले में शौच करने वाले को भेजा जाए जेल

मृतक भोलू की मां ने बताया कि वह सुबह गाय बांधने के लिए गोशाला गई थी. तभी गाय की जंजीर में फंसने की वजह से भोलू की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. वृंदावन अस्पताल में परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन भी किया. पूरे मामले को लेकर परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया मृतक द्वारा जो तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

Intro:मथुरा। जनपद के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र इलाके में सात साल की मासूम बच्चे की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। रविवार को वृंदावन के गौशाला में गाय बछड़े बांधने के लिए मां के साथ मासूम सात साल का बच्चा भी गया था ।गाय की जंजीर में सात साल का बच्चे की गर्दन फंस गई और गाय ने का घसीट कर बच्चे को मार दिया। देर रात परिजनों ने वृंदावन के अस्पताल में किया प्रदर्शन किया। लेकिन अभी तक मृतक के परिजनों ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।Body:रविवार की सुबह वृंदावन के संजय बल्लभ गौतम गौशाला में गाय बांधने के लिए अपनी मां के साथ सात साल का मासूम बच्चा भोलू गया था। मां गाय को भूसा डाल रही थी तभी भोलू गाय को जंजीर खोल कर दूसरे स्थान पर बांध रहा था तभी भोलू की गर्दन जंजीर में फंस गई और गाय बिछड़ गई गाय ने घसीट कर 7 साल के मासूम बच्चे भोलू को मार दिया।Conclusion:मृतक भोलू की मां ने बताया सुबह गाय बांधने के लिए गौशाला गया था तभी भोलू की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई वृंदावन अस्पताल में परिजनों ने शव रखा प्रदर्शन किया।
पूरे मामले को लेकर परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई थाने में तहरीर नहीं दी है पुलिस अधिकारी ने बताया मृतक द्वारा जो तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

वाइट मृतक भोलू की मां


रैप से भेजी खबर



Mathura reporter
Praveen sharma
9410271733,8979375445
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.