मथुरा: जिला कारागार मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव करने के लिए सैनिटाइजर गैलरी बनाई गई है. इस गैलरी से कारागार में प्रवेश करने और निकलने वाले लोगों को होकर गुजरना पड़ता है.
जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था बाहर से आए बंदियों और जेलकर्मियों सहित अन्य लोगों के लिए की गई है. इस गैलरी से जो भी होकर गुजरेगा, उसके ऊपर सैनिटाइजर की हल्की बौछारें पड़ेंगी. इससे यदि किसी के शरीर पर कोई वायरस या कोई कीटाणु होगा तो वह खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा यह कदम लोगों को संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए एक प्रयास है.