मथुरा: उन्नाव की घटना को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिले के पीडब्ल्यू गेस्ट हाउस के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ता डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने की जिद पर अड़े हैं. पुलिस प्रशासन ने बलपूर्वक सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के प्रयास में लगी थी.
क्यों कर रहे प्रदर्शन
- उन्नाव की घटना और आजम खान के बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शन पीडब्ल्यू गेस्ट हाउस के सामने हुआ.
- दो सूत्री मांगों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.
- डिप्टी सीएम से मिलने की मांग कर रहे हैं सपा कार्यकर्ता.
प्रदेश सरकार पक्षपात कर रही है. उन्नाव में हुई घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. बुधवार को अब्दुल्ला खां को गिरफ्तार किया गया जिसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश सरकार अगर अपने रवैये से बाज नहीं आई तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे.
-प्रदीप चौधरी, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव