मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 2022 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) लड़ने की अटकलें अब गरमाने लगी हैं. साधु संतों ने एक बैठक कर योगी आदित्यनाथ को मथुरा में आमंत्रित किया है. संतों का कहना है कि योगी जी मथुरा से चुनाव लड़ें. साधु संतों का कहना है कि अगर हिंदुत्व की कोई रक्षा कर सकता है, अगर मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर कोई बना सकता है तो, वह केवल योगी और मोदी ही हैं.
महामंडलेश्वर नवल गिरी जी महाराज ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए महामंडलेश्वर नवल गिरी जी महाराज ने बताया कि हम यह बार-बार कह रहे हैं, और सभी बृजवासी और संतों की मांग है. अगर मथुरा का कोई विकास कर सकता है, और यहां कोई मंदिर बना सकता है तो, वह योगी जी ही कर सकते हैं. अयोध्या बन गया है, काशी बन गया है, अब मथुरा की बारी है. हम मथुरा में चाहते हैं, अगर योगी जी मथुरा से चुनाव लड़ते हैं तो आप समझ लीजिए, 100% शांति के द्वारा जन्मभूमि बहुत अच्छे से बनकर तैयार होगी, जिसे पूरा विश्व देखेगा.
संतों का कहना था कि इसलिए हम लोगों की मांग है कि योगी जी को मथुरा से चुनाव लड़ना चाहिए. साथ ही उनका कहना था, मैं बार-बार यह कह रहा हूं, इस बार भी बीजेपी 350 सीटें उत्तर प्रदेश में ला रही है. उन्होंने कहा- आपने देखा होगा हमारे राम भक्तों पर किस तरह से गोलियां चलीं. लेकिन योगी जी ने कहा था अब राम भक्तों को अयोध्या में व कृष्ण भक्तों को मथुरा में आने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है. मथुरा का भव्य मंदिर बनेगा. अगर किसी में ताकत हो तो वह सामने आकर रोककर दिखाए.
इसे भी पढ़ें- BJP को लगा बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल
संजीव कृष्ण महाराज भागवताचार्य ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए संजीव कृष्ण महाराज भागवताचार्य ने बताया कि मथुरा वासियों का निश्चित रूप से गौरव होगा. एक ऐसा मुख्यमंत्री जो धर्म को, संस्कृति को, सनातन को, हमारी साधु परंपरा को, हमारी संस्कृति और हमारे हिंदुत्व के गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है. मथुरा नगरी तो शुरू से आध्यात्मिक, सांस्कृतिक जागरण का केंद्र रही है.
मुझे पूरा विश्वास है, अगर मथुरा से योगी आदित्यनाथ लड़ेंगे तो न केवल हिंदुत्व मजबूत होगा अपितु सनातन भी मजबूत होगा और विधर्मी भी परास्त होंगे. मथुरावासी सहर्ष स्वीकार करेंगे उन्हें. यह सत्य बात है कि योगी जी जो संकल्प करेंगे वह अवश्य पूरा होगा. योगी जी केवल अकेले नहीं हैं, इस समय उत्तर प्रदेश के ही 20 से 22 करोड़ नहीं 140 करोड़ हिंदू उनके साथ हैं. 140 करोड़ देशवासी उनके साथ हैं.
वास्तव में जिस भव्यता के साथ अयोध्या का कार्य प्रारंभ हुआ, काशी कॉरिडोर का हुआ वैसे ही मथुरा कृष्ण जन्म भूमि का भी कार्य होगा. वह दिन गए जब जाली लगाने वाले मस्जिदों के लिए, इमामों के लिए वेतन देते थे. यह हिंदुत्व का काल है. और मथुरा का मंदिर भव्य तरीके से बनेगा. योगी आएंगे और भोगियों की सरकार जाने वाली है, पूरी तरह से.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप