ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण मामले में साधु संतों ने सीएम से की कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 8:22 PM IST

बांके बिहारी मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण मामले में साधु संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई करने की मांग की है.

Etv Bharat
साधु संतों का धरना प्रदर्शन

मथुरा: कोसीकला क्षेत्र थाना में स्थित शाहपुर गांव में बांके बिहारी मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से मजार बनाए जाने के मामले में एक सपा नेता समेत 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसके चलते साधु-संत 10 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वही एक संत ने कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की भी चेतावनी दी है. साथ ही मुख्यमंत्री से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

धर्म रक्षा संघ एवं श्री बिहारी जी महाराज सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में साधु संतों का धरना प्रदर्शन 10 वें दिन भी जारी रहा. साधु संतों का आरोप है कि मथुरा प्रशासन आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रहा है. मथुरा प्रशासन को किसी अनहोनी का इंतजार है. ऐसा लगता है कि जब संत द्वारा आत्मदाह कर लिया जाएगा, उसके बाद ही आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई हो पाएगी.

मामले के बारे में जानकारी देते साधु संत

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि योगी के शासनकाल में स्थानीय प्रशासन हमारी भावनाओं की अनदेखी कर हिंदू हितों के खिलाफ कार्य करता दिखाई दे रहा है. हमने मुख्यमंत्री से इस विषय में हस्तक्षेप करने की मांग की है. धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि प्रशासन को किसी संत के बलिदान का इंतजार है. जब कोई संत आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाएगा तभी प्रशासन नींद से जागेगा. उसके बाद तुरंत गिरफ्तारियां भी होंगी और बिहारी जी का मंदिर हिंदू समाज के हाथों में भी होगा.

यह भी पढ़ें: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनने पर उठने लगे विरोध के स्वर

वहीं, मोर कुटी के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वर दास महाराज ने कहा कि आज संत समाज अपने बिहारी जी के मंदिर के लिए अपने ही शासन में गुहार लगा रहा है. मगर प्रशासन अभी तक गहरी नींद में सोया है. किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. श्री बिहारी जी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राम अवतार सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रशासन की हठ धर्मिता एवं अपराधियों को दिए जाने वाले संरक्षण को देखकर स्थानीय निवासियों एवं संत समाज में घोर निराशा का माहौल है. शायद प्रशासन किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर गर्भ गृह पर बोले संत, प्रशासन ने नहीं मानी बात तो बाबरी की तरह हटा दिया जाएगा मजार

मथुरा: कोसीकला क्षेत्र थाना में स्थित शाहपुर गांव में बांके बिहारी मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से मजार बनाए जाने के मामले में एक सपा नेता समेत 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसके चलते साधु-संत 10 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वही एक संत ने कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की भी चेतावनी दी है. साथ ही मुख्यमंत्री से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

धर्म रक्षा संघ एवं श्री बिहारी जी महाराज सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में साधु संतों का धरना प्रदर्शन 10 वें दिन भी जारी रहा. साधु संतों का आरोप है कि मथुरा प्रशासन आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रहा है. मथुरा प्रशासन को किसी अनहोनी का इंतजार है. ऐसा लगता है कि जब संत द्वारा आत्मदाह कर लिया जाएगा, उसके बाद ही आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई हो पाएगी.

मामले के बारे में जानकारी देते साधु संत

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि योगी के शासनकाल में स्थानीय प्रशासन हमारी भावनाओं की अनदेखी कर हिंदू हितों के खिलाफ कार्य करता दिखाई दे रहा है. हमने मुख्यमंत्री से इस विषय में हस्तक्षेप करने की मांग की है. धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि प्रशासन को किसी संत के बलिदान का इंतजार है. जब कोई संत आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाएगा तभी प्रशासन नींद से जागेगा. उसके बाद तुरंत गिरफ्तारियां भी होंगी और बिहारी जी का मंदिर हिंदू समाज के हाथों में भी होगा.

यह भी पढ़ें: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनने पर उठने लगे विरोध के स्वर

वहीं, मोर कुटी के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वर दास महाराज ने कहा कि आज संत समाज अपने बिहारी जी के मंदिर के लिए अपने ही शासन में गुहार लगा रहा है. मगर प्रशासन अभी तक गहरी नींद में सोया है. किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. श्री बिहारी जी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राम अवतार सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रशासन की हठ धर्मिता एवं अपराधियों को दिए जाने वाले संरक्षण को देखकर स्थानीय निवासियों एवं संत समाज में घोर निराशा का माहौल है. शायद प्रशासन किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर गर्भ गृह पर बोले संत, प्रशासन ने नहीं मानी बात तो बाबरी की तरह हटा दिया जाएगा मजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.