मथुरा: इंटरनेशनल मुकाबलों में कई बार मेडल जीतने वाले दिव्यांग ओलंपिक खिलाड़ी सचिन चौधरी सरकार की उपेक्षा से मजबूर होकर सोमवार को जिले के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में सारे मेडल लौटाने पहुंचे. खिलाड़ी का कहना है कि उसने भारत का नाम कई बार वेटलिफ्टिंग में रोशन किया है, लेकिन सरकार ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया. इससे आहत होकर सचिन इन तमाम मेडलों को सरकार को लौटाने का फैसला किया और अपने साथियों के साथ धरने पर बैठे हैं.
इसे भी पढ़ें- बलिया: गृह जनपद के खिलाड़ियों ने की खेल मंत्री के प्रस्ताव की तारीफ
ओलंपिक खिलाड़ी सचिन चौधरी जीत चुके हैं कई मेडल
- ओलंपिक खिलाड़ी सचिन चौधरी मेरठ के ओम नगर के रहने वाले हैं.
- सचिन चौधरी पहले पॉवरलिफ्टिंग दिव्यांग खिलाड़ी हैं, 2012 में लंदन में पैरा ओलंपिक में भाग लिया था.
- सचिन 11 अंतरराष्ट्रीय पदक भी जीत चुके हैं,भारत सरकार ने उन्हें कई बार सम्मानित किया है.
- पीएम मोदी भी सचिन की तारीफ मन की बात में कर चुके हैं.
- सचिन चार बार कॉमनवेल्थ वर्ल्ड चैंपियन सहित 10 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
- प्रदेश सरकार ने उनको सुविधा और नौकरी देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक दिव्यांग खिलाड़ी की कोई मदद नहीं की गई.
- जिले के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में अपने पैरा साथियों के साथ बैठे धरने पर हैं.
सरकार की उपेक्षा से आहत होकर आज मेरठ के जिला कैलाश प्रकाश स्टेडियम में जिला क्रीड़ा अधिकारी को अपने सभी मेडलों को सौंपते हुए ज्ञापन दिया और कहा कि जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं जाएगा, हम अन्न त्याग कर धरने पर रहेंगे.
-सचिन चौधरी, दिव्यांग खिलाड़ीहमारे द्वारा जो ज्ञापन दिया गया है उसका संज्ञान लेकर सरकार को तत्काल अवगत कराया जाएगा.
-आले हैदर, जिला क्रीड़ा अधिकारी