मथुरा: आरएसएस (rashtriya swayamsevak sangh) की दो दिवसीय कार्यशाला गुरुवार सुबह धर्म की नगरी वृंदावन के केशव धाम में शुरू हुई. आरएसएस(rss) की इस कार्यशाला में सौ से ज्यादा संघ के पदाधिकारी और प्रचारक पहुंचे हैं. कार्यशाला में शामिल होने के लिए बुधवार रात ही आरएसएस (rss) के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, पूर्व कार्यवाहक भैया जी जोशी, सीआर मुकुंद, कृष्ण गोपाल, सुनील कुलकर्णी वृंदावन पहुंच चुके हैं.
कार्यक्रम में मीडिया की नो एंट्री
केशव धाम (Keshav Dham ) परिसर में आयोजित आरएसएस की दो दिवसीय कार्यशाला में मीडिया कर्मियों के लिए नो एंट्री है. कोई भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मीडिया से कुछ बोलने को तैयार नहीं है. कार्यशाला में प्रमुख संबोधन आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले का होगा.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी
चित्रकूट के बाद वृंदावन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी और प्रचारक दो दिवसीय कार्यशाला में वृंदावन पहुंचे हैं. आरएसएस की कार्यशाला में पदाधिकारी प्रचारकों के साथ चिंतन और मंथन किया जा रहा है. जिसमें उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव और पश्चिम बंगाल में बीजेपी की हार को लेकर मंथन शुरू हो चुका है.दूसरी ओर वायरस की तीसरी लहर को लेकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को सचेत करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारियों तक दी गई है.
इससे पहले चित्रकूट पहुंचे थे मोहन भागवत
वृंदावन से पहले चित्रकूट में 9 से 13 जुलाई तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (rashtriya swayamsevak sangh) की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक आयोजित हुई थी. इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी पहुंते थे. पांच दिन तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक में यूपी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कई अहम निर्णय लिए गए थे. सूत्रों के मुताबिक, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुओं के साथ मुस्लिमों को भी आरएसएस से जोड़ने पर जोर दिया. इसके लिए मुस्लिम बस्तियों में शाखाएं खोलने पर भी इसमें चर्चा की गई थी.
यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है बैठक
दरअसल, इन दिनों आरएसएस उस मास्टर प्लान का खाका तैयार करने में जुटा रहा, जिसके आधार पर बीजेपी और केंद्र सरकार को आगे बढ़ना है. अगले साल उत्तर प्रदेश में और साल 2023 में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हैं. इस लिहाज से चित्रकूट के बाद वृंदावन में हो रही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक को अहम माना जा रहा है.
संबंधित खबर- रामभद्राचार्य ने RSS चीफ के DNA वाले बयान को ठहराया गलत, योगी सरकार के कामकाज पर नाराजगी
पढ़ें- RSS चीफ के बयान पर 'दंगल', दिग्विजय का सवाल- बीजेपी बताए क्या भागवत मुस्लिम परस्त हैं ?