मथुरा: घटना राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत राया ब्लॉक के नजदीक की है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्ट -ट्रॉली ने सवारियों से भरे हुए ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया और ऑटो में बैठी सवारियां घायल हो गई. हादसे में घायल 25 वर्षीय ऑटो चालक केशव देव की उपचार के लिए ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराते हुए मृतक केशव देव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत
घटना राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत राया ब्लाक के नजदीक की है. जब राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेंजरा का रहने वाला केशव देव अपने ऑटो में मथुरा से सवारियां भरकर राया जा रहा था. जैसे ही सवारियां लेकर वह राया में राया ब्लाक के नजदीक पहुंचा. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर मोड़ते समय ऑटो में टक्कर मार दी. ऑटो चालक केशव देव की इस हादसे में मौत हो गई.