मथुरा : केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाया गया अध्यादेश दोनों सदनों से पास हो गया है. लेकिन ये बिल इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. विभिन्न राजनीतिक दल और किसान इसका विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में 8 सितंबर को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं द्वारा अध्यादेश को किसान विरोधी अध्यादेश बताते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा था. साथ ही अध्यादेश को वापस लेने की मांग की थी. इस दौरान कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपकर अपने अपने घर चले गए थे.
राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें अब पता चला है कि सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष और कई कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जिससे नाराज होकर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने 20 सितंबर को गोवर्धन में सिटी मजिस्ट्रेट का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया. साथ ही मुकदमा वापस लेने की मांग की. ऐसा नहीं करने पर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.