मथुराः राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी गुरुवार को जनपद पहुंचे. यहां जयंत चौधरी ने नौहझील के मानागढ़ी गांव में विशाल महापंचायत को संबोधित करते हुए किसानों को कृषि कानूनों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने जमकर कृषि कानूनों की कमियां बताईं. महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.
'जिद पर अड़ी है सरकार'
नोहझील इलाके के मानागढ़ी गांव में गुरुवार को एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में जयंत चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की मांगों को आगे सरकार को झुकना चाहिए. यह कैसी जिद है हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो जनता के आगे न झुक सके. इन काले कानूनों को सरकार को वापस ले लेना चाहिए. कानून को वापस लेने का अधिकार सरकार के पास है.
'सरकार को है कानून वापस लेने का अधिकार'
जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार को कानून वापस लेने का अधिकार है तो यह विराम लेना या 18 महीने की समय सीमा तय करना मुझे समझ में नहीं आता. हालांकि अभी किसान संगठनों को इस बारे में फैसला लेना है. हमें ऐसी सरकार चाहिए जो जनता के आगे झुके, ऐसी सरकार नहीं जो जनता के आगे झुकने के लिए तैयार ना हो.
'किसानों को है 26 जनवरी मनाने का हक'
राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष ने कहा कि इस महापंचायत का उद्देश्य यह है कि किसानों को पता चले कि इन काले कानूनों का किसानों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व है और किसानों का उस दिन के मनाने का हक है. देश की राजधानी किसानों की है उनका हक है वहां जाने का. उन्होंने कहा कि लोकदल पूरी तरह से किसानों को समर्थन कर रही है. हमारी पार्टी किसानों की पार्टी है.