मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से शुरू हो रहे वैष्णव कुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जहां मेला क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा तो वहीं ड्यूटी के लिए आने वाले पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में रिजर्व पुलिस लाइन की स्थापना की गई है.
पुलिस लाइंस का शुभारंभ मंगलवार को पूरी तरह से भक्तिभाव के साथ किया गया. डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर सहित अन्य अधिकारियों ने वेदपाठी ब्राह्मणों के आचार्यत्व में वेद मंत्रों की ध्वनि के मध्य पूजा-अर्चना की और हवन यज्ञ में आहूति देकर ठाकुरजी से मेला को सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की.
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने दी जानकारी
एसएसपी मथुरा डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि वैष्णव कुंभ मेला क्षेत्र में पुलिस लाइन की स्थापना हुई है. जो हमारी पुलिस फोर्स आएगी, उसके लिए टेंट और प्रतीक्षा शिविर यहां स्थापित किया गया है. उसी तरह मेला क्षेत्र में पुलिस कैंप, पुलिस चौकियां और फायर स्टेशन इन सब की व्यवस्था आने वाले दिनों में की जाएगी.
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि मेले के समय ईश्वर हमारे ऊपर कृपा करें. इस मेले के दौरान पुलिस का जो मेन मकसद है, सुरक्षा, सुगमता और सेवा भाव उसको ध्यान में रखकर सभी पुलिसकर्मी कार्य करें. ताकि यहां पर आने वाले सभी साधु-संत और जो भी दर्शनार्थी-श्रद्धालु यहां पर आते हैं, उनकी यात्रा सफल हो.