ETV Bharat / state

फ्लैट खाली करने को कहा तो किराएदार युवतियों ने मालिक को रेप केस में फंसाया - ठगी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

मथुरा में दो युवतियों और उनके प्रेमियों की तरफ से लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 8:33 PM IST

मथुरा: हाईवे थाना पुलिस ने साजिश रचकर झूठे मुकदमों में फंसाकर ठगी करने वाली दो युवतियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली की हिना और राजस्थान की अंजलि ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर एक बुजुर्ग को रेप के झूठे केस में फंसाकर ठगी की कोशिश की है. उन्होंने हाईवे थाना क्षेत्र निवासी एक फ्लैट के मालिक पर झूठा मुकदमा दर्ज कराकर मोटी रकम की मांग की थी. इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल में उनकी साजिश का खुलासा हुआ है.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया हाईवे थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर अनिल नागपाल नाम के एक बुजुर्ग रहते हैं. हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनका एक फ्लैट भी है. उन्होंने अंजलि और हिना नाम की युवतियों को फ्लैट किराए पर दिया था. अरुण नाम के एक युवक ने दोनों युवतियों को फ्लैट किराए पर दिलाया था. वो उनका एजेंट भी था और गारंटर भी. कुछ दिनों बाद अनिल ने अपना फ्लैट बेच दिया और सूचना देने के साथ फ्लैट खाली करने की गुजारिश करने युवतियों के पास पहुंचा. इस दौरान युवतियों ने जमकर हंगामा काटा और उसके ऊपर रेप और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हाईवे थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया.

जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी
पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल में पाया कि अनिल नागपाल पैरालिसिस पेशेंट है और दो बार उनको अटैक आ चुका है. उनकी उम्र इतनी ज्यादा है कि पुलिस ने माना कि ऐसा कोई कृत्य उनकी तरफ से किया नहीं जा सकता. विवेचक की तरफ से मामले की गहराई से जांच की गई तो पता चला कि अनिल नागपाल से 15 लाख रुपए और 2 साल बिना किराया दिए फ्लैट में रहने की मांग की जा रही थी. अगर बात मान ली जाती तो 164 के बयान में दोनों युवतियां अपने बयान बदल लेती. फिलहाल मामले का खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों युवतियों समेत उनके दो साथियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- एनजीओ ने होटल संचालक पर लगाया लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप

मथुरा: हाईवे थाना पुलिस ने साजिश रचकर झूठे मुकदमों में फंसाकर ठगी करने वाली दो युवतियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली की हिना और राजस्थान की अंजलि ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर एक बुजुर्ग को रेप के झूठे केस में फंसाकर ठगी की कोशिश की है. उन्होंने हाईवे थाना क्षेत्र निवासी एक फ्लैट के मालिक पर झूठा मुकदमा दर्ज कराकर मोटी रकम की मांग की थी. इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल में उनकी साजिश का खुलासा हुआ है.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया हाईवे थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर अनिल नागपाल नाम के एक बुजुर्ग रहते हैं. हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनका एक फ्लैट भी है. उन्होंने अंजलि और हिना नाम की युवतियों को फ्लैट किराए पर दिया था. अरुण नाम के एक युवक ने दोनों युवतियों को फ्लैट किराए पर दिलाया था. वो उनका एजेंट भी था और गारंटर भी. कुछ दिनों बाद अनिल ने अपना फ्लैट बेच दिया और सूचना देने के साथ फ्लैट खाली करने की गुजारिश करने युवतियों के पास पहुंचा. इस दौरान युवतियों ने जमकर हंगामा काटा और उसके ऊपर रेप और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हाईवे थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया.

जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी
पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल में पाया कि अनिल नागपाल पैरालिसिस पेशेंट है और दो बार उनको अटैक आ चुका है. उनकी उम्र इतनी ज्यादा है कि पुलिस ने माना कि ऐसा कोई कृत्य उनकी तरफ से किया नहीं जा सकता. विवेचक की तरफ से मामले की गहराई से जांच की गई तो पता चला कि अनिल नागपाल से 15 लाख रुपए और 2 साल बिना किराया दिए फ्लैट में रहने की मांग की जा रही थी. अगर बात मान ली जाती तो 164 के बयान में दोनों युवतियां अपने बयान बदल लेती. फिलहाल मामले का खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों युवतियों समेत उनके दो साथियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- एनजीओ ने होटल संचालक पर लगाया लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.