ETV Bharat / state

मथुरा : जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में बढ़ी रार, जानें पूरा मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र के महोली रोड नगर स्थित प्रताप नगर में जमीन के विवाद को लेकर दो सगे भाई आपस में लड़ रहे हैं. पीड़ित लालाराम अपने भाई की दबंगई से त्रस्त होकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.

लालाराम का भाई राजा पहले ही बेच चुका है अपने हिस्से की जमीन
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 2:52 PM IST

मथुरा : इस दौर में अब खूनी रिश्तों की रंगत फीकी पड़ती जा रही है. खून के रिश्ते तार-तार होते नजर आ रहे हैं.जमीन विवाद में ये झगड़ा तब और बढ़ जाता है जब कोई वसीयत नहीं होती. लालाराम का आरोप है कि उन्हीं का भाई राजा और उनके पुत्र राजू, राम बाबू, और रमेश उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उसे बेचने की फिराक में लगे हुए हैं.

लालाराम का भाई राजा पहले ही बेच चुका है अपने हिस्से की जमीन

लालाराम के हिस्से की जमीन खाता संख्या 1439 बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे है जो की मौखिक बंटवारे में लालाराम के हिस्से में आई थी.बाकी जमीन लालाराम के सगे भाई और भतीजे द्वारा विक्रय कर दी गई है.

undefined

सगा भाई ही सगे भाई की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उसे दबंग पहलवानों को बेचना चाह रहा है.

लालाराम का भाई राजा अपने हिस्से की जमीन को तो बेच चुका है लेकिन अब दबंग राजा की नियत लालाराम के जमीन के ऊपर गड़ी हुई है.लालाराम ने कुछ दिन पूर्व अपने भाई राजा से पांच लाख रुपये उधार लिए थे. लेकिनलालाराम केभाई का कहनाहै कि अब उसे पांच के बदले 10 लाख रुपये चाहियेवरना वह जमीन को बेचकर अपने पैसे वसूल कर लेगा.

मथुरा : इस दौर में अब खूनी रिश्तों की रंगत फीकी पड़ती जा रही है. खून के रिश्ते तार-तार होते नजर आ रहे हैं.जमीन विवाद में ये झगड़ा तब और बढ़ जाता है जब कोई वसीयत नहीं होती. लालाराम का आरोप है कि उन्हीं का भाई राजा और उनके पुत्र राजू, राम बाबू, और रमेश उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उसे बेचने की फिराक में लगे हुए हैं.

लालाराम का भाई राजा पहले ही बेच चुका है अपने हिस्से की जमीन

लालाराम के हिस्से की जमीन खाता संख्या 1439 बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे है जो की मौखिक बंटवारे में लालाराम के हिस्से में आई थी.बाकी जमीन लालाराम के सगे भाई और भतीजे द्वारा विक्रय कर दी गई है.

undefined

सगा भाई ही सगे भाई की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उसे दबंग पहलवानों को बेचना चाह रहा है.

लालाराम का भाई राजा अपने हिस्से की जमीन को तो बेच चुका है लेकिन अब दबंग राजा की नियत लालाराम के जमीन के ऊपर गड़ी हुई है.लालाराम ने कुछ दिन पूर्व अपने भाई राजा से पांच लाख रुपये उधार लिए थे. लेकिनलालाराम केभाई का कहनाहै कि अब उसे पांच के बदले 10 लाख रुपये चाहियेवरना वह जमीन को बेचकर अपने पैसे वसूल कर लेगा.

Intro:कोतवाली थाना क्षेत्र के महोली रोड नगर स्थित प्रताप नगर के रहने वाले लालाराम अपने भाई से त्रस्त होकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लालाराम का आरोप है कि उन्हीं का भाई राजा व उनके पुत्र राजू, राम बाबू, व रमेश उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उसे बेचने की फिराक में लगे हुए हैं। लाला राम ने कुछ दिन पूर्व अपने भाई राजा से 5लाख रुपए उधार लिए थे जिसको लेकर लाला राम का भाई अब कह रहा है कि पांच के बदले 10 लाख रुपए दो वरना मैं तुम्हारी जमीन को बेचकर अपने पैसे वसूल कर लूंगा।


Body:लालाराम निवासी वेस्ट प्रताप नगर महोली रोड थाना कोतवाली का रहने वाला है लालाराम के हिस्से की जमीन खाता संख्या 1439 बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे है जो की मौखिक बंटवारे में लालाराम के हिस्से में आई थी, बाकी जमीन अपने अपने हिस्से की लालाराम के सगे भाई व भतीजे द्वारा विक्रय कर दी गई अब लाला राम का भाई व उसके लड़के लालाराम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर कर दबंग पहलवानों को बेचना चाह रहा है, लाला राम का भाई राजा अपने हिस्से की जमीन को बेच चुका है अब दबंग भाई राजा की नियत लालाराम के ऊपर गड़ी हुई है।


Conclusion:सगा भाई ही सगे भाई की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर कर उसे दबंग पहलवानों को बेचना चाह रहा है, लालाराम का दबंग भाई राजा अपने हिस्से की जमीन पहले ही भेज चुका है लेकिन अब राजा की नियत लालाराम की जमीन पर है, जोकि आए दिन लालाराम व उसके परिवार को डरा धमकाकर उससे जमीन हथियाना चाह रहा है,राजा दबंग है वहीं लालाराम सीधा साधा व्यक्ति है जिसके चलते लालाराम इस समय अपने भाई से ही त्रस्त होकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।
बाइट -पंकज
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.