मथुराः राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शनिवार को वृंदावन में एक बैठक आयोजित की. इस दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सरकार से मथुरा में सभी दुकानों को खोले जाने की मांग की. इन लोगों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान छोटे व्यापारी भुखमरी के कगार पर हैं, उनका भोजन कौन देगा?
लोक दल के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सरकार मथुरा में सभी दुकान, ई-रिक्शा और ऑटो को चलने की अनुमति दे. इसके साथ ही जिले के सभी मंदिरों को भी खोलने की अनुमति दे.
महानगर संयोजक तारा चंद गोस्वामी ने कहा कि यहां पर मंदिरों के आगे भिक्षुक प्रतिदिन भीख मांगते थे. उनका गुजारा कैसे हो रहा है? यहां पर हजारों की संख्या में तीर्थ पुरोहित रहते हैं, ये लोग भूखे मर रहे हैं.