ETV Bharat / state

मथुराः श्री रमेश बाबा महाराज को गौ सेवा के लिए मिला पद्मश्री सम्मान.

जिले में बरसाना के मान मंदिर के बाबा श्री रमेश महाराज को भारत सरकार द्वारा गौ सेवा के लिए पद्मश्री सम्मान दिया. बाबा महाराज का कहना है कि हमें कोई मान सम्मान नहीं चाहिए बस चाहता हूं कि राष्ट्र में ही नहीं पूरे विश्व में गौ माता का सम्मान हो .

रमेश बाबा महाराज को गौ सेवा के लिए मिला पद्मश्री सम्मान.
author img

By

Published : May 17, 2019, 2:55 PM IST

मथुराः बरसाना के मान मंदिर के बाबा श्री रमेश महाराज को भारत सरकार द्वारा गौ सेवा के लिए पद्मश्री सम्मान दिया गया है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत और डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा मौजूद रहे.

श्री रमेश बाबा महाराज को गौ सेवा के लिए मिला पद्मश्री सम्मान

बाबा महाराज द्वारा कही गई ये बातें-

  • बाबा महाराज का कहना है कि हमें कोई मान सम्मान नहीं चाहिए.
  • भारत वर्ष की सबसे बड़ी गौशाला है, जिसका संपूर्ण कार्यान्वयन राधा रानी की कृपा से चलता है .
  • मैं केवल यह चाहता हूं कि राष्ट्र में ही नहीं पूरे विश्व में गौ माता का सम्मान हो .
  • इससे भारत ही नहीं पूरे विश्व का कल्याण होगा.
  • मैं पिछले 66 वर्षों से यहा हूं और विश्व की निशुल्क सबसे बड़ी यात्रा यहां से निकलती है.

हमें कोई मान सम्मान नहीं चाहिए केवल यह चाहता हूं कि राष्ट्र में ही नहीं पूरे विश्व में गौमाता का सम्मान हो .
बाबा श्री रमेश महाराज, मान मंदिर

बाबा श्री रमेश महाराज किन्हीं कारणों से पद्मश्री सम्मान लेने नहीं जा पाए थे .शासन के आदेश पर प्रमाण-पत्र और अभिलेख हमने उन्हें सौंप दिया.

सर्वज्ञ राम मिश्र, डीएम, मथुरा

मथुराः बरसाना के मान मंदिर के बाबा श्री रमेश महाराज को भारत सरकार द्वारा गौ सेवा के लिए पद्मश्री सम्मान दिया गया है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत और डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा मौजूद रहे.

श्री रमेश बाबा महाराज को गौ सेवा के लिए मिला पद्मश्री सम्मान

बाबा महाराज द्वारा कही गई ये बातें-

  • बाबा महाराज का कहना है कि हमें कोई मान सम्मान नहीं चाहिए.
  • भारत वर्ष की सबसे बड़ी गौशाला है, जिसका संपूर्ण कार्यान्वयन राधा रानी की कृपा से चलता है .
  • मैं केवल यह चाहता हूं कि राष्ट्र में ही नहीं पूरे विश्व में गौ माता का सम्मान हो .
  • इससे भारत ही नहीं पूरे विश्व का कल्याण होगा.
  • मैं पिछले 66 वर्षों से यहा हूं और विश्व की निशुल्क सबसे बड़ी यात्रा यहां से निकलती है.

हमें कोई मान सम्मान नहीं चाहिए केवल यह चाहता हूं कि राष्ट्र में ही नहीं पूरे विश्व में गौमाता का सम्मान हो .
बाबा श्री रमेश महाराज, मान मंदिर

बाबा श्री रमेश महाराज किन्हीं कारणों से पद्मश्री सम्मान लेने नहीं जा पाए थे .शासन के आदेश पर प्रमाण-पत्र और अभिलेख हमने उन्हें सौंप दिया.

सर्वज्ञ राम मिश्र, डीएम, मथुरा

Intro:विजुअल मेल पर।


बरसाना के मान मंदिर से परम विरक्त बाबा श्री रमेश महाराज जी को भारत सरकार द्वारा गौ सेवा को लेकर दिया पद्मश्री सम्मान. श्री रमेश बाबा महाराज को उत्तर प्रदेश के तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत ,डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा जी द्वारा दिया गया पद्मश्री सम्मान.


Body:बाबा महाराज की निष्ठा और ब्रज के प्रति प्रेम इतना दिव्य है कि वह ब्रज से बाहर जाने की तो बात सोच ही नहीं सकते और बाबा महाराज का कहना है कि हमें कोई मान सम्मान नहीं चाहिए. बाबा का कहना है कि मैं केवल यह चाहता हूं कि राष्ट्र में ही नहीं पूरे विश्व में गौमाता का सम्मान होना चाहिए. जिसमें भारत ही नहीं पूरे विश्व का कल्याण हो. बाबा महाराज का कहना है कि मैं यहां मान मंदिर पर 66 वर्षों से रह रहा हूं और विश्व की निशुल्क सबसे बड़ी यात्रा हमारे यहां से निकलती है.


Conclusion:यही नहीं भारत वर्ष की सबसे बड़ी गौशाला है जिसका संपूर्ण कार्यान्वयन राधा रानी की कृपा से चलता है . बाबा को पद्मश्री सम्मान देने के मौके पर तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र, जिला अधिकारी महोदय सर्वज्ञ राम मिश्र ,एडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे.
बाइट- डीएम मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.