मथुरा: भारतीय सीमा पर तैनात जवानों के लिए आज वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में राष्ट्र रक्षासूत्र कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्रों द्वारा अपने हाथों से बनाई गई राखीया एकत्रित की गई.13 अगस्त की सुबह मथुरा से राजस्थान और बाघा बॉर्डर पर भारतीय जवानों को कलाइयों पर राखीयां बांधी जाएगी. वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में 18 सालों से जवानों को राखियां भेजी जाती रही हैं.
18 सालों से वात्सल्य ग्राम में से हजारों की संख्या में राखी भारतीय सीमा पर तैनात जवानों की कलाई के लिए भेजी जाती रही हैं. आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए सभी स्कूल यहां पहुंचे और स्कूली बच्चों द्वारा तैयार की गई राखियां एकत्रित की गई. 13 अगस्त की सुबह सभी राखी मथुरा से रवाना की जाएगी जिसमें, 10 छात्रा और 5 अध्यापिका राखी लेकर बाड़मेर और वाघा बॉर्डर के लिए रवाना होंगी.
-अनुपमा सिन्हा,वात्सल्य ग्राम