मथुराः जिले के गतआश्रम टीला मोहल्ले में राजस्थान पुलिस ने वन विभाग टीम के साथ मिलकर रमेश चंद की दुकान पर छापा मार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने लुप्त हो रही प्रजातियों के नाखून और शेर के नाखून बरामद किए है. पुलिस ने मौके पर से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ वन विभाग की टीम द्वारा संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.
वन विभाग टीम की छापेमारी
- राजस्थान के झुंझुनू जिले में छह माह पूर्व पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.
- उसी की निशानदेही पर राजस्थान पुलिस ने मथुरा वन विभाग टीम से संपर्क साधा.
- वन विभाग ने दो टीम बनाकर शहर के गत आश्रम टीला पर रमेश चंद की दुकान पर छापेमारी की.
- इस छापेमारी में पुलिस ने लुप्त हो रही प्रजातियों के अंग बरामद किए.
- साथ ही शेर के दांत, उल्लू के नाखून, समुद्री मछली के अंग और सांप की खाल बरामद किए गए हैं.
- कई राज्यों में सामान की तस्करी करने वाले एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज भ्रष्टाचार मामले में जजों के घर CBI की छापेमारी, संदिग्ध दस्तावेज बरामद
इस मामले में राजस्थान पुलिस ने मथुरा वन विभाग की टीम से संपर्क साधा. दो टीमें बनाकर रमेश चंद की दुकान में कार्रवाई की गई. इस दौरान लुप्त हो रही प्रजातियों के सामान बरामद किए गए. साथ ही प्रजातियों के अंगों की तस्करी कई प्रांतों में करने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
-हेमंत कुमार सेठ, अधिकारी, वन विभाग