मथुरा: जनपद में पिछले 12 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की पुलिया धंस गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. मथुरा आगरा रेलवे रूट कई घंटे प्रभावित रहा. घटना की सूचना मिलने के बाद आगरा रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ फोर्स मौके पर पहुंचा. पुलिया मरम्मत करने का काम तेज गति से करा रही है. फिलहाल मौके पर रेलवे के इंजीनियर और अधिकारी पहुंच गए हैं.
रेलवे का बड़ा हादसा होने से टला
जनपद में पिछले 12 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, तो वहीं रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की पुलिया बारिश के पानी के चलते नीचे धंस गई. उस समय रेलवे रूट पर कोई भी गाड़ी वहां से नहीं होकर गुजरी थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिया धंसने की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मथुरा आगरा रेलवे रूट प्रभावित
बाद रेलवे स्टेशन के पास किलोमीटर 1387/ 2933 पर उस समय हड़कंप मच गया. जब रेलवे की पुलिया अचानक 3 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. रेलवे कर्मचारी द्वारा घटना की सूचना आगरा रेलवे के अधिकारियों को दी गई. कुछ देर बाद रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ फोर्स मौके पर पहुंचा. आगरा मथुरा रेलवे रूट करीब 4 घंटे तक प्रभावित रहा.
इसे भी पढ़ें-4 दिन निरस्त रहेगी आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस, 6 सितंबर को पटरी पर लौटेगी मथुरा-कासगंज पैसेंजर
मौके पर मरम्मत कार्य
पुलिस और रेलवे के अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे. पुलिया को मरम्मत करने का काम तेज गति से कराया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर बाद मथुरा आगरा रेलवे रूट सुचारु रुप से चालू कर दिया जाएगा.