मथुरा : गोवर्धन स्थित छोटी परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाला राधा कुंड शासन-प्रशासन की उदासीनता के चलते अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. कुंड के बाहर और कुंड के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसके चलते स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आए श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
नहीं दे रहा कोई ध्यान
स्थानीय लोगों की मानें तो कई दफा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से इस बारे में शिकायत की गई, लेकिन इस ओर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. यूं तो अधिकारी और नेता परिक्रमा भी लगाते हैं, लेकिन इस ओर उन्होंने उदासीनता बनाए रखी है.
स्थानीय लोगों ने बयां किया दर्द
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुंड के बाहर और अंदर गंदगी भरी हुई है. श्रद्धालु यहां प्रतिवर्ष दो या तीन बार आते हैं. शासन-प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. किसी भी प्रकार की सहायता या कर्मचारी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. स्थानीय गांव के लोग ही क्षमता अनुसार साफ सफाई करते हैं. लोगों ने बताया कि बड़े ही दुख की बात है कि राधा कुंड जैसे तीर्थस्थल में इस तरह की अव्यवस्था है.