मथुरा: जनपद मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नामी-गिरामी यूनिवर्सिटी में एक छात्र के साथ उसी के प्रोफेसर द्वारा कुकर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि डाउट क्लियर करने के बहाने एचओडी ने छात्र को अपने आवास पर बुलाया और उसके साथ कुकर्म किया, जिस से आहत होकर छात्र ने अपने परिजनों को इसकी शिकायत की. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस द्वारा आरोपी एचओडी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल जनपद हाथरस के सादाबाद के रहने वाले एक 18 वर्षीय छात्र ने करीब 16 दिन पूर्व बीटेक सिविल इंजीनियरिंग में मथुरा की नामी-गिरामी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया था. बताया जा रहा है कि 30 नवंबर की शाम लगभग 6:00 बजे एचओडी अभितांशु पटनायक ने छात्र को अपने आवास पर डाउट क्लियर करने के बहाने बुला लिया और कमरे का दरवाजा बंद कर उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया. जब छात्र ने इसका विरोध किया तो आरोपी द्वारा उसे फेल करने की धमकी दी गई.
यह भी पढ़ें- UPTET paper leak : अनिल भूषण चतुर्वेदी फिर बनाए गए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव
घटना से आहत छात्र ने अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया, जिसके बाद परिजन शिक्षण संस्थान पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया. बमुश्किल पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और परिजनों की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप